वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क ने मंकीपॉक्स को घोषित किया महामारी, अब तक 58 देशों में मिले 3,417 मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के साथ मंकीपॉक्स का प्रकोप भी जारी है। यह खतराक वायरस दुनियाभर के 58 देशो में फैल चुका है और अब तक इस वायरस के 3,417 केस मिले हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य नेटवर्क यानी वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क (WHN) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। एक बयान में कहा …

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के साथ मंकीपॉक्स का प्रकोप भी जारी है। यह खतराक वायरस दुनियाभर के 58 देशो में फैल चुका है और अब तक इस वायरस के 3,417 केस मिले हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य नेटवर्क यानी वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क (WHN) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। एक बयान में कहा गया है कि मंकीपॉक्स का प्रकोप तेजी से कई महाद्वीपों में फैल रहा है और यह गोबल एक्शन के बिना नहीं रुकेगा। अधिकारियों ने कहा कि मंकीपॉक्स के महामारी की ओर बढ़ने की प्रतीक्षा करने का कोई औचित्य नहीं है। इसके खिलाफ एक्शन लेने का सबसे अच्छा समय अभी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन जल्द घोषित कर सकता है इमरजेंसी
मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करना चाहिए या नहीं, इस पर गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी बैठक हुई। संगठन ने WHO से भी मंकीपॉक्स को गंभीरता से लेने का सुझाव दिया है।

मंकीपॉक्स क्या है?
मंकीपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है, जो मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण से होती है। मंकीपॉक्स वायरस परिवार में ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस से संबंधित है। ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस में वेरियोला वायरस (जो चेचक का कारण बनता है), वैक्सीनिया वायरस (चेचक के टीके में प्रयुक्त), और काउपॉक्स वायरस भी शामिल है।

मंकीपॉक्स के लक्षण क्या हैं?
जानकारी के अनुसार, मनुष्यों में मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक के लक्षणों के समान लेकिन हल्के होते हैं और संक्रमण के 7-14 दिनों बाद बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकावट के साथ शुरू होते हैं। इसके आम लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, थकान और सूजी हुई लसीका ग्रंथियां आदि शामिल हैं।

मरीजों के सीमेन में मिला मंकीपॉक्स वायरस
उधर, मंकीपॉक्स की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ ने आशंका जताई थी कि शायद यह वायरस सेक्सुअल कॉन्टैक्ट के जरिए एमएसएम पुरुषों में फैल रहा है, जिसके बाद यूरोप में हुई एक रिसर्च में भी इस बात के सबूत भी मिले थे। एमएसएम पुरुष वे पुरुष हैं जो पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाते हैं। रिसर्च के मुताबिक, इटली में पाए गए मंकीपॉक्स के चार मरीजों के सीमेन में मंकीपॉक्स वायरस पाया गया। ये सभी एमएसएम पुरुष हैं। जहां 3 मरीज मई में स्पेन में हुई रेव पार्टी में गए थे, वहीं चौथे ने सेक्स वर्क के लिए यात्रा की थी। बता दें कि दुनियाभर में सामने आ रहे मामलों में ज्यादातर पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स में ही मवाद से भरे दाने उठ रहे हैं, जो कि इस बीमारी का मुख्य लक्षण है।

 

ये भी पढ़ें : 18 साल बाद दिखा अद्भुत नजारा, आसमान में एक साथ दिखे 5 ग्रह

संबंधित समाचार