आजमगढ़ : हाईटेंशन तार टूटने से दो बाइक जलकर खाक, बाल-बाल बचे दर्जनों लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के गेट के समाने गुरुवार को हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई। इस हादसे में दो बाइकों में आग लग गई। गनीमत रही कि पास की दुकान में बैठे दर्जनों लोग सुरक्षित बच निकले। एचटी लाइन गिरने की वजह से वहां भगदड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने जीयनपुर उपकेंद्र में एसडीओ …

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के गेट के समाने गुरुवार को हाईटेंशन लाइन टूट कर गिर गई। इस हादसे में दो बाइकों में आग लग गई। गनीमत रही कि पास की दुकान में बैठे दर्जनों लोग सुरक्षित बच निकले। एचटी लाइन गिरने की वजह से वहां भगदड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने जीयनपुर उपकेंद्र में एसडीओ और जेई को मामले की जानकारी दी। सूचना पर विभाग के कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर दी। फिर तार को दुरुस्त कर आपूर्ति चालू की गई।

सूचना के बाद विभाग ने विद्युत आपूर्ति तो बंद कर दिया लेकिन कुछ ही मिनट बाद फिर आपूर्ति चालू कर दी गई। जिसके चलते दो बाइक में आग लग गई। तहसील गेट के ठीक सामने से हाईटेंशन तार गया है। बृहस्पतिवार को वह टूटकर गिर गया। इसकी सूचना लोगों ने जब विभाग को दिया तो कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति को तुरंत बंद कर दिया लेकिन कुछ ही मिनटों बाद बाद विभाग की लापरवाही के चलते दोबारा विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई। इस मामले पर दुकानदार राजेश मोदनवाल का कहना है कि कई बार तार टूटने की घटना हो चुकी है। करंट लगने से दर्जनों बंदर भी मर चुके हैं। विभाग कर्मचारियों ने जाली लगाने का आश्वासन दिया लेकिन अब तक अमल नहीं किया गया। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, करंट से छात्र की मौत

संबंधित समाचार