लखीमपुर-खीरी: प्रधानाचार्य ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, बीएसए ने किया सस्पेंड
अमृतविचार,लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को एक शिक्षामित्र के विद्यालय देर से पहुंचने पर प्रधानाचार्य इतना आग बबूला हो गया कि उसने महिला शिक्षामित्र की स्कूल में ही सबके सामने जूतों से पिटाई कर दी पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हडकंप मच गया। …
अमृतविचार,लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को एक शिक्षामित्र के विद्यालय देर से पहुंचने पर प्रधानाचार्य इतना आग बबूला हो गया कि उसने महिला शिक्षामित्र की स्कूल में ही सबके सामने जूतों से पिटाई कर दी पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हडकंप मच गया। आनन फानन में बीएसए खुद मामले की जांच करने विद्यालय पहंुच गए। मामला सही पाए जाने पर आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।
फिलहाल घटना के बाद अध्यापक और शिक्षामित्र एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पहुंचे जहां पर मुकदमा लिखकर आरोपी प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि खीरी के संविलियन विद्यालय महंगूखेडा में तैनात प्रधानाचार्य अजीत कुमार और शिक्षामित्र सीमा देवी रोजाना की तरह स्कूल पहंुचे थे। बताते हैं कि सीमा देवी शुक्रवार को विद्यालय देर से पहुंची थी, इसको लेकर प्रधानाचार्य ने शिक्षामित्र से बात की।
दोनों के बीच बहस इतनी बढी कि प्रधानाचार्य अजीत ने अपना जूता निकालकर शिक्षामित्र को पीटना शुरू कर दिया। जब शोर ज्यादा मचा तो स्टाफ के लोग मौके पर आ गए। बचाव में शिक्षामित्र भी प्रधानाचार्य अजीत कुमार पर हमलावर हो गई। मामला बढता देख स्टाफ के अन्य लोगों ने दोनों के झगडें को शांत कराया। इधर महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद अधिकारियों तक इसकी सूचना गयी। वहीं पुलिस भी सूचना के बाद हरकत में आयी और दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुला लिया। प्रधानाचार्य और शिक्षामित्र ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस कों तहरीर दी है। खीरी थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने दोनों पक्षों को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है।
योजनाबद्ध तरीके से वीडियों बनाने का आरोप
मामले में आरोपी प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने शिक्षामित्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ विभागीय मामलों को लेकर शिक्षामित्र और उनके पति ने अचानक से हमला कर दिया और उसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। आरोप है कि गुरूवार को जिला मुख्यालय पर मीटिंग थी जिसमें उपस्थिति रजिस्टर पर लाइन खींचकर हम मीटिंग में चले गए थे इस बात से शिक्षामित्र सीमा नाराज थी। इसके अलावा मुझे दुराचार के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी भी दे रही थी। फिलहाल प्रधानाचार्य के बयानों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
जूते मारने के बाद शिक्षामित्र के सिर में आयी चोटें
घटना के बाद पीड़ित महिला शिक्षामित्र सीमा देवी ने बताया कि गुरूवार को वह विद्यालय में ही मौजूद थी। बच्चों को पढाने को लेकर व्यस्त थी जिसके चलते वह उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं कर पायी थी। इधर प्रधानाचार्य ने खुन्नस के चलते रजिस्टर में अनुपस्थित लगा दी। अनुपस्थित लगाने की बात जब पूछी गयी तो प्रधानाचार्य नाराज हो गये। बातचीत के दौरान प्रधानाचार्य गुस्से में आकर जूतों से पिटाई करने लगे जिससे सिर में काफी चोटें आयी है।
शिक्षामित्र की पिटाई के बाद संघ ने दिया एक सप्ताह का समय
शुक्रवार को शिक्षामित्र की पिटाई की जानकारी मिलने के बाद आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसो. के पदाधिकारियों ने आनन फानन एक बैठक बुलाई जिसमें सभी ने एक सुर से घटना की निंदा करते हुए आरोपी अध्यापक को बर्खास्त करते हुए महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने की मांग की। इसके लिए एक सप्ताह का समय भी दिया गया है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो संघ धरना प्रदर्शन तक कर सकता है।
बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे-
महिला शिक्षामित्र की पिटाई का मामला संज्ञान में आया था। वायरल वीडियों में प्रथम दृष्टया अध्यापक अजीत कुमार दोषी पाए गये है। जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा कहासुनी के बाद मारपीट किन कारणों से हुई इसकी जांच करायी जाएगी और जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: प्लाट बेचने के नाम पर ठग लिए 50 हजार, नहीं कराया बैनामा, रुपये वापस मांगने पर हमला कर पीटा
