सितारगंज: आठ सोने की अंगुठियां लेकर युवक फरार

सितारगंज: आठ सोने की अंगुठियां लेकर युवक फरार

सितारगंज, अमृत विचार। नगर की एक ज्वैलर्स की दुकान से युवक धोखाधड़ी कर आठ सोने की अंगुठियां लेकर भाग गया। आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। ज्वैलर्स ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के …

सितारगंज, अमृत विचार। नगर की एक ज्वैलर्स की दुकान से युवक धोखाधड़ी कर आठ सोने की अंगुठियां लेकर भाग गया। आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। ज्वैलर्स ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर के हाथीखाना मोहल्ला वार्ड नौ निवासी हरिओम रस्तोगी की जेलकैंप रोड पर टीचर कालोनी के सामने अन्नापूर्णा ज्वैलर्स के नाम से सुनार की दुकान है। हरिओम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे एक युवक उनकी दुकान पर आया और सोने की अंगूठी दिखाने की बात करने लगा।

इस पर उन्होंने युवक को आठ पीस अंगूठी के दिखाए। उसने बराबर में फर्नीचर की दुकान पर बैठे अपने परिवार को अंगूठी दिखाने को कहा। इसके बाद वह अंगुठियां लेकर फर्नीचर की दुकान पर आया और फर्नीचर के बारे में पूछने लगा। उसके पीछे वह पहुंचा ही था कि आरोपी सभी अंगुठियां लेकर फरार हो गया। बताया कि अंगुठियों की कीमत करीब एक लाख रुपये है। हरिओम ने पुलिस से अंगूठी लेकर फरार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने