पीलीभीत: 14 साल की मासूम समेत छह और मिले नए कोरोना पॉजिटिव
अमृत विचार, पीलीभीत। इस बार कोरोना संक्रमण की चपेट में गर्भवती महिलाओं के साथ कम उम्र वाले बच्चे भी आ रहे हैं। अब तक 12 से 16 साल तक के करीब 10 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मगर, इसके बाद भी हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को बीएसएल …
अमृत विचार, पीलीभीत। इस बार कोरोना संक्रमण की चपेट में गर्भवती महिलाओं के साथ कम उम्र वाले बच्चे भी आ रहे हैं। अब तक 12 से 16 साल तक के करीब 10 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मगर, इसके बाद भी हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को बीएसएल लैब से जारी हुई सूची में 14 साल की मासूम और एक गर्भवती महिला समेत छह नए और कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। रिपोर्ट आने के बाद सभी को ट्रेस करने के बाद उन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 40 का आंकड़ा पार कर गई है।
शुक्रवार को लैब से जारी हुई कोविड की सूची में बीसलपुर ब्लॉक के गांव सुहानी की रहने वाली 14 साल की मासूम बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है। जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा इसी गांव के 28 वर्षीय महिला और उसका 14 साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं बीसलपुर ब्लॉक के ही गांव सबलपुर निवासी 41 वर्षीय युवक, अमरिया ब्लॉक के नवादा श्यामपुर निवासी 26 वर्षीय महिला और अमरिया कस्बे की रहने वाला 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है।
यह सभी रैंडम सैंपलिंग के दौरान पकड़ में आए हैं। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। इधर, सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। संपर्क में आने वाले औैर परिवार के लोगों के सैंपल लेकर परीक्षण को भेजा गया है। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सका। इसलिए लोगों से अपील है कि कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें। मास्क पहनकर ही घर से निकलें।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहुलियत क्यों- सांसद वरुण गांधी
