बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क: डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। बारिस के मौसम में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार कर विभागीय अफसरों को जिम्मा सौंप दिया है। राजस्व, स्वास्थ्य व पुलिस समेत अन्य विभागीय कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट तैयार कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। …

गोरखपुर। बारिस के मौसम में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार कर विभागीय अफसरों को जिम्मा सौंप दिया है। राजस्व, स्वास्थ्य व पुलिस समेत अन्य विभागीय कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट तैयार कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने बताया कि जनपद की 146 गांव सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित गांव हैं। जहाँ 270 नावों को तैयार रखा गया है,जहां बाढ़ आने की दशा में नाविक व एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित गांव में ग्राम वासियों की मदद करने के लिए तैयार है।

इसी प्रकार जनपद में 86 बाढ़ चौकिया स्थापित की गई हैं, साथ ही जनपद में बाढ़ आने की स्थिति में 83 राहत केंद्र शिविर के स्थान को चिन्हित कर लिए गए हैं। बाढ़ प्रभावित गांव में राशन पहुंचाने की तैयारियां पहले से खाद्य विभाग को तैयार रहने को कहा गया है जिससे बाढ़ प्रभावित गांव में राशन सुगमता से पहुंचाया जा सके।

पढ़ें-असम में बाढ़ से हालात गंभीर, मुख्यमंत्री ने की स्थिति की समीक्षा

संबंधित समाचार