गले में तख्ती डाल थाने पहुंचे शातिर बदमाश, अपराध की दुनिया से की तौबा
बुलंदशहर, अमृत विचार। यूपी में कानून के खौफ से बदमाशों में दहशत व्याप्त है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई बदमाश खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर चुके हैं। इसी कड़ी में यूपी के बुलंदशहर जनपद के एक थाने में पहुंचकर दो बदमाशों ने सरेंडर किया। यह दोनों ही बदमाश गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे हुए …
बुलंदशहर, अमृत विचार। यूपी में कानून के खौफ से बदमाशों में दहशत व्याप्त है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई बदमाश खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर चुके हैं। इसी कड़ी में यूपी के बुलंदशहर जनपद के एक थाने में पहुंचकर दो बदमाशों ने सरेंडर किया। यह दोनों ही बदमाश गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे हुए थे।
शाहरुख और अतीक नाम के दो अपराधी जब थाने पहुंचे तो उन दोनों ही बदमाशों के गले में तख्ती लटक रही थी और उस पर उन्होंने अपराध की दुनिया को अलविदा करने की बात लिख रखी थी। यह दोनों अब अपराध की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाह रहे हैं।
बदमाशों के इस तरह से सरेंडर करने को लेकर बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि यह दोनों हत्या, लूट आदि गंभीर मामलों में वांछित थे। बीते 17 जून को भी इन लोगों ने एक वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद 19 जून को पुलिस की टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि दूसरे आरोपी ने कुछ साथियों ने मिलकर पुलिस के कब्जे से उसे छुड़ा लिया।
यह भी पढ़ें –उत्तराखंड: मानसून की आहट, नैनीताल समेत चार जिलों में भारी बारिश के आसार
