मुरादाबाद: कच्ची उम्र में हो रही किशोरी की शादी को टास्क फोर्स ने रोका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बाल विवाह मुरादाबाद में खत्म होने का नाम नहीं ले रही। टास्क फोर्स की सक्रियता ने मंगलवार को उस मासूम को बाल विवाह की बेदी पर चढ़ने से रोक लिया, जो फिलवक्त 15 वसंत भी नहीं देख सकी है। 14 वर्षीय किशोरी चाइल्ड लाइन के कब्जे में है। बाल कल्याण समिति ने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बाल विवाह मुरादाबाद में खत्म होने का नाम नहीं ले रही। टास्क फोर्स की सक्रियता ने मंगलवार को उस मासूम को बाल विवाह की बेदी पर चढ़ने से रोक लिया, जो फिलवक्त 15 वसंत भी नहीं देख सकी है। 14 वर्षीय किशोरी चाइल्ड लाइन के कब्जे में है। बाल कल्याण समिति ने परिजनों को नोटिस जारी कर 24 घंटे तक किशोरी को चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में रखने का आदेश दिया है।

  • सीडब्ल्यूसी के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने की शेरुआ धर्मपुर गांव में छापेमारी
  • 14 साल की बेटी का हाथ 40 साल के युवक को सौंपने की थी तैयारी

शार्ड चाइल्ड लाइन की समन्वयक श्रद्धा शर्मा के मुताबिक सोमवार रात करीब 11 बजे 1098 पर सूचना मिली। कॉल करने वाले पहचान छिपाते हुए बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित शेरुआ धर्मपुर गांव में मंगलवार की दोपहर 12 बजे एक किशोरी की शादी होने वाली है। उसकी उम्र 15 वर्ष बताई गई। श्रद्धा ने जिलाधिकारी द्वारा गठित जिला टास्क फोर्स के सोशल मीडिया ग्रुप पर सूचना साझा की। बाल कल्याण समिति ने देर रात ही छापेमारी की योजना बनाई। मंगलवार की सुबह 11 बजे समिति के अध्यक्ष अमित कौशल के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन की समन्वयक, एएचटीयू थाना प्रभारी जसपाल, प्रोबेशन विभाग की जया ने दलबल के साथ छापेमारी की। टास्क फोर्स के पहुंचते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण जमा हो गए। कुछ लोग किशोरी के पिता का पक्ष लेते हुए टास्क फोर्स पर दबाव बनाने लगे। वह हर हाल में नाबालिग की शादी करने पर अड़े थे। किशोरी की शादी 40 साल के व्यक्ति से होने वाली थी।

अगवानपुर चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे
हालात की गंभीरता भांप टास्क फोर्स ने घटना से सिविल लाइंस सीओ आशुतोष तिवारी को अवगत कराया। अगवानपुर चौकी प्रभारी कुछ ही देर में दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। तब किशोरी के परिजन व ग्रामीण बैकफुट पर आए। किशोरी को कब्जे में लेकर टास्क फोर्स मुरादाबाद वापस लौट आई। चाइल्ड लाइन ने किशोरी को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। तब न्यायपीठ ने किशोरी के परिजनों व बरात लेकर आने की तैयारी कर रहे लोगों को नोटिस जारी कर पीड़िता को 24 घंटे के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।

राशन कार्ड व आठवीं की मार्कशीट से पता चला कि सितंबर में किशोरी की उम्र 15 वर्ष पूरी होगी। पीड़िता नाबालिग है। ऐसे में प्रकरण बाल विवाह का है। परिजन यदि किशोरी की शादी करने पर आमादा रहे तो उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।अमित किशोर, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मुख्यमंत्री ने मेधावियों को किया सम्मानित, लक्ष्य पाने की राह बताई

संबंधित समाचार