बरेली: कोरोना संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार, घट रही सैंपलिंग
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है लेकिन सैंपलिंग लगातार घट रही है। मंगलवार को जिले में शिक्षक समेत दो लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। शासन की ओर से जिले में पांच हजार कोरोना जांच रोजाना करने …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है लेकिन सैंपलिंग लगातार घट रही है। मंगलवार को जिले में शिक्षक समेत दो लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। शासन की ओर से जिले में पांच हजार कोरोना जांच रोजाना करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन जिले में महज एक हजार जांच ही हो पा रही है। 300 बेड स्थित कोरोना फ्लू कार्नर में बीते पांच दिनों में सिर्फ 17 मरीज ही जांच कराने पहुंचे हैं, जिस कारण दोपहर बाद यहां सन्नाटा पसर जा रहा है।
इन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
शास्त्री नगर के रहने वाले शिक्षक भोजीपुरा ब्लाक में तैनात हैं। तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। शिक्षक को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं। वह होम आइसोलेशन में है। महानगर में रहने वाला युवक निजी कंपनी में काम करता है।
करीब एक सप्ताह पहले उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने अपनी कोविड जांच कराई। दोबारा जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड सर्विलांस अधिकारी डॉ अनुराग गौतम ने बताया कि जिले में इस समय 18 सक्रिय मरीज हैं। एक मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है।
यह भी पढ़ें- बरेली: 1400 एनसीसी कैडेट्स ने योग कर दिया सामूहिक निरोग रहने का संदेश
