हरदोई: फाल्ट सही करते वक्त लाइनमैन के लगा करंट, दर्दनाक मौत
शाहाबाद/हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र में लाइन में फाल्ट सही करते वक्त करंट लगने से एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मझिला पुलिस मौके पर पहुंच रही है। लाइनमैन शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कामेपुर का रहने वाला है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कामेपुर का रहने वाला भूरे 30 वर्ष पुत्र सुरेश …
शाहाबाद/हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र में लाइन में फाल्ट सही करते वक्त करंट लगने से एक लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मझिला पुलिस मौके पर पहुंच रही है। लाइनमैन शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कामेपुर का रहने वाला है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कामेपुर का रहने वाला भूरे 30 वर्ष पुत्र सुरेश मझिला थाना क्षेत्र में लाइनमैन का कार्य कर रहा है।
ग्राम तेरवा चतुरपुर में बंगाली की चक्की के पीछे लाइन में फाल्ट सही कर रहा था। अचानक तेज करंट लगने से भूरे लटक कर जलने लगा। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि लाइनमैन भूरे करंट लगने से लटका हुआ है । मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मझिला पुलिस को सूचना दी गई है। मृतक लाइनमैन के परिजनों को भी सूचना भेजी गई है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई में भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी बस, कंडक्टर की दर्दनाक मौत, 25 यात्री घायल
