अमेरिका में 21,000 उड़ानें रद्द होने के बाद हवाई यात्रा हुईं सामान्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। अमेरिका में पिछले व्यस्त सप्ताहांत में 21,000 से अधिक उड़ानों में देरी या रद्द होने के बाद हवाई यात्रा सामान्य हो गई। फ्लाइटअवेयर ट्रैकिंग सेवा के डैशबोर्ड के अनुसार, रविवार को कम से कम 7,224 उड़ानें विलंब हुई या रद्द हुईं और शनिवार को 4,075 उड़ानें रद्द की गईं। यूएसए टुडे ने फ्लाइट अवेयर …

वाशिंगटन। अमेरिका में पिछले व्यस्त सप्ताहांत में 21,000 से अधिक उड़ानों में देरी या रद्द होने के बाद हवाई यात्रा सामान्य हो गई। फ्लाइटअवेयर ट्रैकिंग सेवा के डैशबोर्ड के अनुसार, रविवार को कम से कम 7,224 उड़ानें विलंब हुई या रद्द हुईं और शनिवार को 4,075 उड़ानें रद्द की गईं।

यूएसए टुडे ने फ्लाइट अवेयर का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को 10,410 उड़ानें रद्द या विलंबित हुयी थीं। तीन दिन के दौरान कुल 21,709 उड़ानें रद्द हुईं या उनकी उड़ानों में विलंब हुआ। इनमें 3,167 उड़ानें रद्द हुईं और 18,542 उड़ानों में विलंब हुआ।

सोमवार को दिन के अंत तक यह आंकड़ा गिरकर 3,824 हो गया, जिसमें 3,445 उड़ानों में देरी हुई और 379 को रद्द कर दिया गया। विशेषज्ञों ने सीएनएन को बताया कि ज्यादातर भारी ट्रैफिक जून महीने के पहले पखवाड़े की छुट्टियों के कारण था। इसमें सोमवार को मनाया गया एक नया संघीय अवकाश और रविवार को फादर्स डे शामिल था।

ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: रूस ने की यूक्रेन को 34 हजार टन मानवीय सहायता की आपूर्ति

संबंधित समाचार