Cristiano Ronaldo Car Accident : रोनाल्डो की कार हुई हादसे का शिकार, तबाह हो गई करोड़ों की गाड़ी

Cristiano Ronaldo Car Accident : रोनाल्डो की कार हुई हादसे का शिकार, तबाह हो गई करोड़ों की गाड़ी

नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बुगाटी वेरॉन कार (Bugatti Veyron) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह स्पेनिश शहर मालोर्का में एक घर के एंट्री गेट के सामने यह कार हादसे का शिकार हुई। कार को रोनाल्डो का एक स्टाफ चला रहा …

नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बुगाटी वेरॉन कार (Bugatti Veyron) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह स्पेनिश शहर मालोर्का में एक घर के एंट्री गेट के सामने यह कार हादसे का शिकार हुई। कार को रोनाल्डो का एक स्टाफ चला रहा था जिसने नियंत्रण खो दिया। हालांकि, स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कार जब हादसे का शिकार हुई उस वक्त रोनाल्डो कार में नहीं थे।

गाड़ी की कीमत 17 करोड़ है। स्थानीय पुलिस और सिविल गार्ड के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स में से एक रोनाल्डो के पास कई लग्जरी कार हैं।

कुछ दिन पहले रेप के आरोप में रोनाल्डो को मिली थी राहत
कुछ दिन पहले रोनाल्डो को अमेरिका की एक अदालत ने रेप के आरोप से बरी किया था। रोनाल्डो पर 2009 में मॉडल कैथरीन मायोग्रा ने आरोप लगाए थे कि रोनाल्डो ने उन पर एक होटल में हमला किया था और उनके साथ रेप किया था। कैथरीन ने उनके खिलाफ 3 लाख 75 हजार अमेरिकी डॉलर हर्जाने के रूप पर भुगतान करने की मांग की थी। 42 पेज के फैसले में रोनाल्डो को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। फैसले में कहा गया था कि आरोप लगाने वाली महिला के वकील उनके मुकदमे को सही प्रक्रिया को नहीं अपनाया, जिसके कारण इस केस की सुनवाई नहीं की जा सकती है।

चार बच्चों के पिता हैं रोनाल्डो
जार्जिना रोड्रिगेज और रोनाल्डो की एक बेटी हैं जिनका नाम अलाना मार्टिना हैं। उसका जन्म नवंबर 2017 में हुआ था। इसके अलावा रोनाल्डो जुड़वा बच्चे ईवा और मातेओ के भी पिता हैं, जिनका जन्म जून 2017 में सरोगेट से हुआ था। वहीं, उनके बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की मां उनकी पूर्व पार्टनर हैं, जिसका नाम रोनाल्डो ने आज तक सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है। पिछले दिनों रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन हो गया था। रोनाल्डो और जॉर्जिना ने अक्टूबर में कहा था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। इन्हीं में से एक बेटे का निधन हो गया था। वहीं, बेटी सुरक्षित और अच्छी है।

ये भी पढ़ें : IND VS ENG : इंग्लैंड में भी हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान! सामने आई बड़ी जानकारी

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग