इस राज्य में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल गुजरात लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। वे कैंडिडेट्स जो जीपीएससी के एई पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर …
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल गुजरात लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। वे कैंडिडेट्स जो जीपीएससी के एई पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए गुजरात लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – gpsc-ojas.gujarat.gov.in ये असिस्टेंट इंजीनयिर सिविल के पद क्लास – 2, नर्मदा जल संसाधन, जलापूर्ति एवं कल्पसर विभाग के लिए हैं।
बता दें इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून 2022है। बता दें जीपीएससी एई के इन पदों (पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके लिए प्री परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा और रिजल्ट दिसंबर 2022 के महीने में रिलीज किया जाएगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में केंद्रीय या राज्य अधिनियम द्वारा या उसके तहत स्थापित या निगमित किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त इंजीनियरिंग (सिविल) या प्रौद्योगिकी (सिविल) में स्नातक की डिग्री या किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत मान्यता प्राप्त या डीम्ड विश्वविद्यालय से पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट को गुजराती और हिंदी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- असम में इन पदों पर निकली वैकेंसी, लाखों मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
