International Yoga Day : रामपुर में योग दिवस की धूम, डीएम समेत आम लोगों ने किया योग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वार रोड स्थित फिजिकल कालेज स्टेडियम पर मंगलवार की सुबह पूरे जोश से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ समेत आम लोगों ने योग किया। इसके अलावा रजा लाइब्रेरी, जिला कारागार, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्याल, राजकीय महिला महाविद्यालय समेत स्कूल कालेजों में योगाभ्यास हुआ। स्वार रोड स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम …

रामपुर, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वार रोड स्थित फिजिकल कालेज स्टेडियम पर मंगलवार की सुबह पूरे जोश से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ समेत आम लोगों ने योग किया। इसके अलावा रजा लाइब्रेरी, जिला कारागार, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्याल, राजकीय महिला महाविद्यालय समेत स्कूल कालेजों में योगाभ्यास हुआ।

स्वार रोड स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम फिजिकल कालेज पर सुबह 6:45 से 7:45 बजे तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योगा कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा रजा लाइब्रेरी, जिला कारागार, सीएमओ कार्यालय, सीआरपीएफ, रेलवे स्टेशन, जिला पंचायत के अलावा स्कूल कालेजों में योगासन कराए गए। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में योगा अभ्यास कार्यक्रम का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आनलाइन संबोधन के बाद हुआ। इसके बाद कालेज के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने योग किया।

प्रशिक्षकों ने ताड़ आसन, नाड़ी शोधन, कपालभाति, हास्य, शशांक आसन, हलासन, भुजंग आसन कराया गया। संचालन डा. अरविंद कुमार ने किया। कालेज प्राचार्य डा. पीके वाष्र्णेय ने सभी का आभार जताया। प्रात: 6:45 बजे से फिजिकल कालेज के महात्मा गांधी स्टेडियम पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ समेत काफी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा जिले भर के स्कूल कालेजों और सरकारी कार्यालयों पर योगासन हुआ।

ये भी पढ़ें : International Yoga Day : उत्साह से लबरेज पीतलनगरी ने किया योग, स्वस्थ रहने का लिया संकल्प

संबंधित समाचार