रेप पीड़िता की मां ने खाया जहर ,थाने के चक्कर लगाकर हो गयी थी परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज, अमृत विचार। न्याय न मिलने की आस और बेटी की दुर्दशा के ज़िम्मेदारों पर कोई कार्रवाई न होने के चलते आज एक रेप पीड़िता की मां ने ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को प्रयागराज के एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान रेप पीड़िता की मां ने …

प्रयागराज, अमृत विचार। न्याय न मिलने की आस और बेटी की दुर्दशा के ज़िम्मेदारों पर कोई कार्रवाई न होने के चलते आज एक रेप पीड़िता की मां ने ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की। मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को प्रयागराज के एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान रेप पीड़िता की मां ने जहर खा लिया। महिला के जहर खाने की सूचना पर एसएसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया।

बताते चलें कि प्रयागराज के एसएसपी ऑफिस में सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच रेप पीड़िता की मां ने जहर खा लिया। महिला के जहर खाने की सूचना पर एसएसपी दफ्तर में हड़कंप मच गया पुलिस ने आनन-फानन उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल एसआरएन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में महिला का उपचार किया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय पीड़ित महिला ने अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की एफआईआर धूमनगंज थाने में दर्ज कराई थी। मामले में दुष्कर्म का नाबालिग आरोपी हर्ष मिश्रा जेल भेजा जा चुका है। इस बीच आरोपी लड़के की बहन ने भी पीड़ित पक्ष के खिलाफ धूमनगंज थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिससे परेशान पीड़िता की मां थाने के चक्कर काट-काट कर हलकान हो गई थी। इसी मामले में पैरवी के लिए पीड़ित महिला आज एसएसपी दफ्तर में आई थी, लेकिन कोई आश्वासन न मिलने पर महिला ने एसएसपी दफ्तर के बाहर जाहर खा लिया।

हालांकि जनसुनवाई के जरिए लोगों की समस्याओं के निस्तारण की पुलिस बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन इस मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें –ब्रिटेन : रेप के आरोप में भारतीय मूल के डॉक्टर को चार साल की सजा, टिंडर पर हुई थी महिला से मुलाकात

संबंधित समाचार