भारत बंद पर एनसीआर में कई किलोमीटर सड़क जाम ,सुबह से रेंग रहा है ट्रैफिक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतमबुद्ध नगर ,अमृत विचार। अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई किलोमीटर तक सड़क जाम के रूप में देखने को मिला। किसी भी हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन रविवार रात से ही मुस्तैद है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर वहां की …

गौतमबुद्ध नगर ,अमृत विचार। अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई किलोमीटर तक सड़क जाम के रूप में देखने को मिला। किसी भी हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन रविवार रात से ही मुस्तैद है। देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर वहां की जांच की जा रही है जिसके चलते गुरुग्राम से नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक वाहनों की लम्बी कतारें लगी हैं। सुबह से ही ट्रैफिक रेंग रहा है।

बताते चलें कि सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ कई संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। बंद का ऐलान करने वाले कुछ संगठनों ने दिल्ली कूच का भी ऐलान किया था। इसको लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है और राजधानी में सभी एंट्री पॉइंट पर चेकिंग की जा रही है। इसके चलते गुड़गांव से लेकर नोएडा तक दिल्ली की सभी सीमाओं पर कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। हजारों गाड़ियां सड़क पर रेंग रही हैं।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी पुलिस सुबह से गाड़ियों की जांच में जुटी है। दिल्ली-नोएडा सीमा पर भी भीषण जाम लगा है। एक्सप्रेसवे, महामाया फ्लाइओवर, फिल्म सिटी तक हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं। गर्मी के मौसम में लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे है। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट तक दो किलोमीटर लंबा जाम है।

यह भी पढ़ें –अजमेर में भारत बंद का असर रहा बेअसर

संबंधित समाचार