India vs England : इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुए राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल की जगह लेंगे मंयक अग्रवाल!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम पहले ही इंग्लैंड रवाना हो चुकी थी। अब हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई केएल राहुल की जगह मंयक अग्रवाल …

नई दिल्ली। एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम पहले ही इंग्लैंड रवाना हो चुकी थी। अब हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई केएल राहुल की जगह मंयक अग्रवाल को टीम में शामिल करना चाहती है। टेस्ट से पहले भारतीय टीम 24 जून से एक अभ्यास मैच खेलेगी। पंत और अय्यर अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे थे। हालांकि सीरीज में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

टेस्ट सीरीज शेड्यूल
5वां टेस्ट: एजबेस्टन, 1 से 5 जुलाई

T20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी20: 7 जुलाई, एजेस बाउल
दूसरा टी20: 9 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा T20: 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज

वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे: 12 जुलाई, ओवल
दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा वनडे: 17 जुलाई, मैंचेस्टर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम 23 जून को होगी रवाना
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए जाने वाली टीम के सदस्य 23 जून को मुंबई में एकत्रित होंगे। वहीं से सभी खिलाड़ी आयरलैंड के लिए रवाना होंगे। भारतीय टीम को आयरलैंड के साथ 26 और 28 जून को टी-20 मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें : एशियाई चैंपियंस लीग में पूर्व क्षेत्र के प्ले आफ की मेजबानी करेगा जापान

संबंधित समाचार