मुंबई: ठाणे में 21 जून तक भारी बारिश का अनुमान, ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई और ठाणे में 21 जून तक गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताने के साथ ही दोनों शहरों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। आईएमडी के अनुसार, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए 20-21 जून को भारी बारिश के अनुमान के …

मुंबई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई और ठाणे में 21 जून तक गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताने के साथ ही दोनों शहरों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। आईएमडी के अनुसार, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए 20-21 जून को भारी बारिश के अनुमान के साथ ही ऑरेंज अलर्ट से संबंधित चेतावनी जारी की गई थी। आईएमडी मौसम संबंधी अलर्ट के लिए चार रंगों का इस्तेमाल करता है, जिनमें हरा (कोई चेतावनी नहीं), पीला (नजर रखो), ऑरेंज (सतर्क रहो) और लाल (गंभीर चेतावनी) रंग शामिल है।

यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट की पटना-दिल्ली उड़ान में आग लगने और दो अन्य हवाई हादसों की जांच शुरू

 

संबंधित समाचार