उन्नाव: धरने के उद्देश्य से उकसाना युवक को पड़ा महंगा, भड़काऊ मैसेज वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। धरने के उद्देश्य से उकसाना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक के वायरल मैसेज वायरल होते ही मौरावां पुलिस ने कार्रवाई हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार युवक पर एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर नवयुवकों को जोड़कर, धरना प्रदर्शन करने के सम्बंध में भड़काऊ मैसेज वायरल किए जाने का आरोप …

उन्नाव। धरने के उद्देश्य से उकसाना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक के वायरल मैसेज वायरल होते ही मौरावां पुलिस ने कार्रवाई हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार युवक पर एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर नवयुवकों को जोड़कर, धरना प्रदर्शन करने के सम्बंध में भड़काऊ मैसेज वायरल किए जाने का आरोप है।

आपको बता दें की थाना मौरावां पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में भड़काऊ मैसेज वायरल कर युवाओं को भड़काने वाले ग्रुप एडमिन गोविंद को अरेस्ट कर लिया। इस युवक को अग्निपथ योजना के विरोध में भड़काऊ मैसेज वायरल कर युवाओं को भड़काने का आरोप है। बताया जा रहा है की गोविन्द नाम के इस युवक ने इकबाल जिन्दाबाद नाम का व्हाटसअप ग्रुप बनाया।

आरोप है की युवक ने नवयुवकों को जोडकर धरना प्रर्दशन करने के सम्बन्ध मे भडकाऊ मैसेज वायरल किया, जो पुलिस के हाथ लगा है। वायरल हुए मैसेज में धरना प्रदर्शन का ज़िक्र किया गया, जिसमें मौरावां के अकोहरी चौराहा से जूलुस निकालने की तैयारी करने, TOD के खिलाफ विरोध करने का प्लान बनाया गया।

जिसके बाद मौरावां के ही रहने वाले गोविंद नाम के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की एक मैसेज वायरल हुआ था, उस पर एक अभियोग पंजीकृत कराया गया है, उसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें-लखनऊ : दिव्यांगों में बढ़ रहा आक्रोश, धरने की चेतावनी

संबंधित समाचार