अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें कब होगा रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाई अग्निपथ स्कीम के विरोध में जहां एक तरफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ थलसेना की तरफ से नई भर्ती को लेकर आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें जुलाई में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। अग्निवीरों की पांच अलग-अलग कैटेगरी थलसेना में …

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाई अग्निपथ स्कीम के विरोध में जहां एक तरफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ थलसेना की तरफ से नई भर्ती को लेकर आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें जुलाई में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। अग्निवीरों की पांच अलग-अलग कैटेगरी थलसेना में होगी। ये कैटगरी हैं-

1-जनरल ड्यूटी, 2-टेक्निकल (एविएशन/एम्युनेशन/एग्जामनर), 3-क्लर्क, 4-ट्रैडसमैन की दो कैटेगरी होंगी-एक टेक्निकल और एक सामान्य।

ये भी पढ़ें- मौजूदा जवानों को अग्निपथ योजना में रखने संबंधी पत्र फर्जी : सरकार

 

संबंधित समाचार