बाउंसरों की गुंडई ,पूर्व मंत्री के बेटे के बार के बाहर युवक को पीटकर किया घायल, वीडियो वायरल
आगरा ,अमृत विचार। आगरा में एक पूर्व मंत्री के बार के बाहर उनके बाउंसरों की ज़बरदस्त गुंडई देखने को मिली है। इस बार के बाउंसरों ने एक युवक को ज़मीन पर गिरा-गिराकर पीटा। उसके कपड़े तक फट गए और वो बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो …
आगरा ,अमृत विचार। आगरा में एक पूर्व मंत्री के बार के बाहर उनके बाउंसरों की ज़बरदस्त गुंडई देखने को मिली है। इस बार के बाउंसरों ने एक युवक को ज़मीन पर गिरा-गिराकर पीटा। उसके कपड़े तक फट गए और वो बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस बीच पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
आगरा के फतेहाबाद मार्ग स्थित एक बार के बाहर बाउंसरों की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम एक युवक का बाउंसरों से विवाद हुआ था। जिसके बाद बाउंसरों ने युवक को ज़मीन पर गिराकर डंडों से बेरहमी से पीटा था। इस हंगामे के दौरान मौके पर भीड़ जुट गई थी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घटना की शाम तकरीबन सात बजे मिली हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान पहुंचे थे। पुलिस को छानबीन के दौरान लोगों ने यह बताया था कि युवक अपने आप को फौजी बता रहा था। पुलिस को मौके पर मारपीट का शिकार युवक नहीं मिला था। पुलिस ने आस-पास के कई हॉस्पिटल में भी उसकी तलाश की थी। जबकि घटना के बाद बाउंसर और कर्मचारी बार बंद कर भाग गए थे।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित के सामने न आने की स्तिथि में वो स्वयं कार्रवाई करेगी। वहीं दूसरी तरफ बार एक पूर्व मंत्री के बेटे का बताया जा रहा है। साथ ही बार मालिक के पूर्व में समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात भी कही जा रही है।
यह भी पढ़ें –आगरा : प्रदेश के इन जिलों में ‘अग्निपथ योजना’ की बढ़ रही तपिश, उग्र प्रदर्शन का रहा दूसरा दिन
