बरेली: उड़ती रही अफवाह, देखते-देखते बाजार भी कर दिया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। प्रदर्शन की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो शहर में हिंसा की अफवाह उड़ने लगी। देखते-देखते बाजार भी बंद कर दिया गया। हालांकि शहर के किसी कोने में किसी भी तरह का कोई विवाद पुलिस की मुस्तैदी के चलते नहीं हो सका। रविवार दोपहर जैसे ही लोगों की भीड़ इस्लामिया मैदान …

अमृत विचार, बरेली। प्रदर्शन की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो शहर में हिंसा की अफवाह उड़ने लगी। देखते-देखते बाजार भी बंद कर दिया गया। हालांकि शहर के किसी कोने में किसी भी तरह का कोई विवाद पुलिस की मुस्तैदी के चलते नहीं हो सका।

रविवार दोपहर जैसे ही लोगों की भीड़ इस्लामिया मैदान की तरफ जाने लगी तो अफवाह जोर पकड़ती गई। किसी ने बड़ा बाजार में पथराव की बात कही तो कोई नकटिया पर पुलिस द्वारा लोगों को रोकने पर मारपीट की बात कहने लगा। किसी ने पुराने शहर में पुलिस से भिड़ने की बात बताई।

हालांकि रात तक किसी तरह का कोई विवाद कहीं नहीं हुआ। दोपहर में कुछ व्यापारियों ने खुद अपनी दुकान बंद कर रखी थी तो कुछ लोगों ने बवाल होने के डर से दोपहर में भीड़ उमड़ती देख अपनी दुकानों को बंद कर दिया। कोतवाली के आसपास का इलाका लगभग बंद ही हो गया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: इस्लामियां ग्राउंड में बोले मौलाना तौकीर रजा- प्रधानमंत्री कलमा पढ़कर इस्लाम कबूल करें

संबंधित समाचार