हल्द्वानी: महिला की पूंजी डकार गए फाइनेंस कंपनी वाले, दो डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपनी जमा पूंजी गंवा चुकी एक महिला ने फाइनेंस कंपनी के दो डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सत्या विहार आरटीओ रोड निवासी दीपा मेवाड़ी पत्नी बहादुर सिंह मेवाड़ी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आईटीआई बृजवासी कालोनी पीलीकोठी स्थित मानस म्यूच्वल बेनीफिट निधि लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर चन्दन सिंह मेहता …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपनी जमा पूंजी गंवा चुकी एक महिला ने फाइनेंस कंपनी के दो डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सत्या विहार आरटीओ रोड निवासी दीपा मेवाड़ी पत्नी बहादुर सिंह मेवाड़ी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आईटीआई बृजवासी कालोनी पीलीकोठी स्थित मानस म्यूच्वल बेनीफिट निधि लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर चन्दन सिंह मेहता के कहने पर वर्ष 2019 में पांच लाख की एफडी कराई थी।

मैच्योरिटी पूरी होने पर पांच लाख रुपए रीइनवेस्ट करने के लिए कहा गया और उसका 47500 रुपए ब्याज खाते मे डाला गया, लेकिन मैच्योरिटी पूरी होने पैसे वापस नही किए गए। कम्पनी के मुख्य डायरेक्टर नितिन कुमारिया और डायरेक्टर चन्दन सिंह मेहता ने किस्तो में भुगतान का भरोसा दिया। जिसके बाद दो लाख 70 हजार दिए गए। उसके बाद टाल-मटोल करने लगे। इसी तरह दीपा के रिश्तेदार कमलुवागांजा लामाचौड़ निवासी टीकम सिंह द्वारा की गई 18 हजार की एफडी भी उक्त लोगों ने नहीं डकार ली। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार