बहराइच: नोडल अधिकारी ने आरोग्य मेले का लिया जायजा, मरीजों को इलाज कर दवा देने के दिए निर्देश
अमृत विचार, बहराइच। नोडल अधिकारी और सीएमओ ने रविवार को रमवापुर में लगे आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल आने वाले लोगों की जांच कर दवा उपलब्ध कराने की बात कही। शासन से नामित जिले के नोडल अधिकारी डॉक्टर ओपी पांडेय रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह के साथ हुजूरपुर के प्राथमिक …
अमृत विचार, बहराइच। नोडल अधिकारी और सीएमओ ने रविवार को रमवापुर में लगे आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल आने वाले लोगों की जांच कर दवा उपलब्ध कराने की बात कही।
शासन से नामित जिले के नोडल अधिकारी डॉक्टर ओपी पांडेय रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह के साथ हुजूरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमवापुर पहुंचे। अधीक्षक डॉक्टर संजीव जायसवाल से उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। साथ ही मरीजों को इलाज कर दवा देने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं जिले के अन्य पीएचसी में भी मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों की जांच कर दवा दी गई। इस दौरान बीपीएम प्रतिभा सोनकर, डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता, आशुतोष भारती समेत अन्य मौजूद रहे।
पढ़ें-अयोध्या: आरोग्य मेले में 1703 ने कराया इलाज, सबसे ज्यादा मिले पेट के मरीज
