बरेली: संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों ने लगाई गुहार
बरेली, अमृत विचार। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को तहसील में फरियादियों की भीड़ जुटी रही। तहसील में अधिकतर लोग भूमि व रास्ते के विवाद के पहुंचे। वहीं कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिलने व उज्जवला योजना में रसोई गैस का कनेक्शन नहीं मिलने की फरियाद लगाई। लोगों ने बताया कि हम …
बरेली, अमृत विचार। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को तहसील में फरियादियों की भीड़ जुटी रही। तहसील में अधिकतर लोग भूमि व रास्ते के विवाद के पहुंचे। वहीं कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिलने व उज्जवला योजना में रसोई गैस का कनेक्शन नहीं मिलने की फरियाद लगाई।
लोगों ने बताया कि हम चार-पांच वर्षों से भूमि विवाद के समाधान के लिए थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काटकर थक गए हैं। कई लोग तो तहसील में दो-तीन बार से दौड़ लगा रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ। हालांकि तहसील में पहुंचे लोगों का प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले का समाधान करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: एसएसवी इंटर काॅलेज के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
