अयोध्या में धारा 144 लागू, अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए प्रशासन अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। अग्निपथ योजना का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को यहां प्रदर्शन करने जा रहे युवाओं को कस्टडी में लिया गया है। पुलिस युवाओं को समझाने में जुटी हुई है। तकरीबन 12 से भी अधिक युवाओं को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है। इन युवाओं को जाम …

अमृत विचार, अयोध्या। अग्निपथ योजना का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को यहां प्रदर्शन करने जा रहे युवाओं को कस्टडी में लिया गया है। पुलिस युवाओं को समझाने में जुटी हुई है। तकरीबन 12 से भी अधिक युवाओं को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है।

इन युवाओं को जाम लगाने के लिए उनके मोबाइल पर मैसेज आया था। उधर, मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और भी चौकन्ना हो गया है। एसएसपी ने सेना अभ्यर्थियों से अपील की है कि किसी भी तरह का प्रदर्शन न करें। जिले में धारा 144 लगी हुई है।

अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे खुद सड़क पर उतर हालात का जायजा ले रहे हैं। डीआईजी रेलवे सौमित्र यादव भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारियों ने जायजा भी लिया।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से 1 दर्जन से अधिक युवाओं को कस्टडी में लिया गया। कोतवाली नगर व कैंट थाने पर युवाओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर है कि बच्चों के मोबाइल मैसेंजर पर रोड जाम करने का मैसेज आया था। हालांकि प्रशासन की मुश्तैदी की वजह से जिले में शांति व्यवस्था कायम है।

पढ़ें-लखनऊ: IB ने जारी किया अलर्ट, UP में कल हो सकती है हिंसा, मतगणना के दौरान आगजनी, तोड़फोड़, उपद्रव की आशंका

संबंधित समाचार