बरेली: चाइनीज मांझे से कटकर युवक घायल, शहामतगंज पुल पर स्कूटी से जाते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शहर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से आए दिन कोई न कोई घायल हो रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन चाइनीज मांझा बेचने वालों और पतंग उड़ाने वालों पर सख्ती नहीं कर पा रहा है। शुक्रवार को शहातगंज पुल पर स्कूटी से जाते समय एक युवक मांझे की चपेट में आ गया, …

अमृत विचार, बरेली। शहर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से आए दिन कोई न कोई घायल हो रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन चाइनीज मांझा बेचने वालों और पतंग उड़ाने वालों पर सख्ती नहीं कर पा रहा है। शुक्रवार को शहातगंज पुल पर स्कूटी से जाते समय एक युवक मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन, एक अंगुली और अंगूठा कट गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना इज्जतनगर के शास्त्रीनगर निवासी शानू पुत्र माजिद फर्नीचर कारीगर हैं। शुक्रवार को वह किसी काम से जा रहे थे, जैसे ही वह शहामतगंज पुल पर चढ़े कि अचानक वह मांझे की चपेट में आ गए। गर्दन पर मांझे की रगड़ लगते ही वह घायल हो गए। मांझे को हटाते समय उनकी एक अंगुली और अंगूठा भी कट गया। उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई।

शहर में खुलेआम बिक रहा चाइनीज मांझा
शहर में जसोली, जखीरा, पुराना शहर में कई जगह दुकान वाले खुलेआम चाइनीज मांझे को बेच रहे हैं। बीते साल पुलिस-प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे लेकिन उसके बाद फिर से कोई सख्ती नहीं की गई।

सस्ते के चक्कर में पतंग उड़ाने वाले खरीद रहे चाइनीज मांझा
मांझे की मजबूती के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। बरेली के मांझे से कई गुना कम कीमत में आसानी से चाइनीज मांझा व्यापारियों और ग्राहकों को उपलब्ध हो रहा है। जिले में छह हजार वर्ग गज का पांडा ब्रांड मांझा 900 रुपये तक बाजार में बिक रहा है। वहीं चाइनीज में मोनी काइट फाइटर ब्रांड का मांझा 80 से 150 रुपये तक बाजार में थोक में आ रहा है। पतंग के शौकीनों को यह खतरनाक चाइनीज मांझा 250 से 400 रुपये तक आसानी से मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: झाड़ियों में मिले नवजात बच्चे की उपचार के दौरान मौत

संबंधित समाचार