बरेली: 300 बेड अस्पताल में आज मॉक ड्रिल, रिहर्सल पूर्ण, शासन से आएगी टीम, सीएमओ ने देखी तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते शासन के निर्देश पर शुक्रवार को 300 बेड कोविड अस्पताल में शनिवार को कोविड मॉक ड्रिल की जाएगी जिसके चलते शुक्रवार को दोपहर 3 बजे रिहर्सल की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शासन की ओर से टीम सुबह 300 बेड …

अमृत विचार, बरेली। कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते शासन के निर्देश पर शुक्रवार को 300 बेड कोविड अस्पताल में शनिवार को कोविड मॉक ड्रिल की जाएगी जिसके चलते शुक्रवार को दोपहर 3 बजे रिहर्सल की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शासन की ओर से टीम सुबह 300 बेड कोविड अस्पताल पहुंच जाएगी। टीम की अगुवाई में मॉक ड्रिल की जाएगी। शुक्रवार को सुबह से ही इमरजेंसी में साफ-सफाई और स्टाफ को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अकीक ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे मॉक ड्रिल होगी।

दो मरीज कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें एक आईटी कंपनी का कर्मचारी है जो वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में रह रहा है। महानगर में 53 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। वहीं 300 बेड कोविड अस्पताल में भर्ती महिला की हालत सामान्य बनी हुई है। जेल भेजने से पहले हुई जांच में वह संक्रमित मिली थी।

सीबीगंज के बिधौलिया में रहने वाला युवक गौतमबुद्धनगर में आईटी कंपनी में काम करता है। तबीयत खराब होने पर उसने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई है। उसे वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। युवक होम आइसोलेशन में है। महानगर के रहने वाले 53 वर्षीय मरीज ने बुखार और गले में खराश होने पर अपनी जांच कराई। रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित मिला है। जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के 14 सक्रिय मरीज है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर में भी हो सकता है डीजल और पेट्रोल का संकट

संबंधित समाचार