बरेली: रविवार को 2 बजे से होगा मौलाना तौक़ीर रज़ा खां का प्रदर्शन, 5 बजे सौंपेंगे ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मौहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर 10 जून को जुमे की नमाज के बाद देशभर में प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नूपुर शर्मा पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बरेली शहर में भी माहौल गर्म …

बरेली, अमृत विचार। बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मौहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर 10 जून को जुमे की नमाज के बाद देशभर में प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नूपुर शर्मा पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए।

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बरेली शहर में भी माहौल गर्म है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खां ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चा खोल रखा है। मौलाना तौक़ीर रज़ा खां ने ऐलान किया है कि रविवार(19 जून) को शांतिपूर्ण तरीके से बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने की अनुमति प्रशासन द्वारा दे दी गई है।

वहीं मौलाना तौकीर रज़ा ने इस्लामिया ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का समय रखा है। साथ ही 5 बजे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। मौलाना तौक़ीर रज़ा खां ने लोगों से अपील की है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए।

इसे भी पढ़ें- बरेली: जुमे की नमाज के दिन पुलिस प्रशासन अलर्ट, मस्जिदों के इमामों ने की शांति की अपील

 

संबंधित समाचार