अल्मोड़ा: बिना अनुमति अवकाश पर मिले कार्मिक, रोका वेतन
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार ने गुरुवार को रानीखेत उपमंडल के अनेक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा कार्यालय चौखुटिया में तैनात मुख्य व कनिष्ठ सहायक बिना अनुमति के अवकाश पर मिले। दस पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि जीआईसी मजखाली और दूनागिरि …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार ने गुरुवार को रानीखेत उपमंडल के अनेक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा कार्यालय चौखुटिया में तैनात मुख्य व कनिष्ठ सहायक बिना अनुमति के अवकाश पर मिले। दस पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि जीआईसी मजखाली और दूनागिरि में नियम विरूद्ध अवकाश तथा दस्तावेजों के अपूर्ण और अव्यस्थित मिलने पर कार्मिकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनसे तीन दिनों के अंदर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है।
शिक्षा में सुधार व सुचारू पठन पाठन के मकसद से अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल अजय कुमार नौडियाल ने गुरुवार को दूनागिरि, मजखाली व चौखुटिया क्षेत्रों के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलियाबांज, जीआइसी दूनागिरि में अभिलेख अपूर्ण मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने तीन दिन के भीतर सभी खामियों को दुरुस्त कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जीआइसी मजखाली में एक शिक्षक को एक माह में तीन प्रतिकर अवकाश दिए जाने पर प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुए नियम विरुद्ध दिए प्रतिकर अवकाशों को अन्य अवकाशों में परिवर्तित करने के निर्देश दिए। चौखुटिया में नौडियाल ने खंड व उपखंड शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया। मुख्य सहायक तथा कनिष्ठ सहायक के बगैर अवकाश अनुपस्थित रहने पर दोनों कर्मचारियों का वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान प्रधान सहायक कमल फुलारा मौजूद रहे।
बेहतर कार्य करने वाले कार्मिक की थपथपाई पीठ
अल्मोड़ा। रानीखेत उपमंडल के भ्रमण के दौरान मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार ने प्राथमिक विद्यालय मल्ली रियूनी का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने बच्चों से कई सवाल पूछे। इनका बच्चों ने सही जवाब दिया। इस पर अपर शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों की पीठ थपथपाई और और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की बात कही। विद्यालय में अन्य दस्तावेज और अभिलेख भी दुरुस्त पाए गए।
