बागेश्वर: कठपुड़ियाछीना को विकास खंड बनाने की मांग प्रबल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर अमृत विचार। जन संघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना द्वारा आयोजित बैठक में पृथक ब्लॉक बनाने की मांग पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि ब्लॉक नहीं बनने से उन्हें छोटे-छोटे काम के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। अब वहां जाने में पांच सौ रुपये खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने इसके लिए आंदोलन …

बागेश्वर अमृत विचार। जन संघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना द्वारा आयोजित बैठक में पृथक ब्लॉक बनाने की मांग पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि ब्लॉक नहीं बनने से उन्हें छोटे-छोटे काम के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। अब वहां जाने में पांच सौ रुपये खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने इसके लिए आंदोलन का निर्णय लिया।

समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कठपुड़ियाछीना में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि कठपुड़ियाछीना ब्लॉक की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से उठा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। इसके अलावा आईटीआई में पानी की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए नलकूप स्थापित करने की मांग की गई है। इस मौके पर नंदकिशोर मिश्रा, शंभूदत्त मिश्रा, गोविंद मनकोटी, कमलाकांत मिश्रा, पुष्पा बिष्ट, जगमोहन मेहता, देवीदत्त मिश्रा, पूरन चंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार