अयोध्या: छप्पर में लगी आग, दो भाईयों की गृहस्थी हुई जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा चरावा में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लगने से दो सगे भाईयों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी होते ही जिला पंचायत सदस्य हरीशचन्द्र ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता प्रदान की। ग्राम सभा निवासी सगे …

अमृत विचार, अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा चरावा में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लगने से दो सगे भाईयों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी होते ही जिला पंचायत सदस्य हरीशचन्द्र ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता प्रदान की।

ग्राम सभा निवासी सगे भाई छठी प्रसाद व पंचम प्रसाद का छप्पर का मकान आपस में सटा हुआ था। परिवार के सभी सदस्य खेतों में जानवरों के लिए चारा लाने गए थे। उस दौरान बच्चे बकरी चराने गए हुए थे। उसी समय छप्पर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। हल्ला गुहार होने पर ग्रामीण आग बुझाने के लिये दौड़े लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर तीनों छप्परों को अपने आगोश में ले लिया।

छठी प्रसाद के दो छप्पर, राशन, चारपाई, बिस्तर चारा काटने की मशीन और नगद 5 सौ रुपये, जबकि  पंचम प्रसाद की चारा काटने की मशीन सहित अन्य गृहस्थी का सामान जल गया। लेखपाल  उमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।

पढ़ें-हल्द्वानी: मालिक ने लोन लेकर खरीदा टुकटुक, चालक लेकर फरार

संबंधित समाचार