हल्द्वानी: मालिक ने लोन लेकर खरीदा टुकटुक, चालक लेकर फरार
हल्द्वानी, अमृत विचार। लोन लेकर खरीदा टुकटुक चालक लेकर भाग गया। लोन लेकर खरीदे गए टुकटुक की अब बिना कमाए मालिक को किस्त भरनी पड़ रही है। बैड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा काठोगादाम निवासी अंकुर भटनागर ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर पिछले साल टुकटुक खरीदा था। जिसकी छह हजार रुपए महीने किस्त बैंक को जमा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। लोन लेकर खरीदा टुकटुक चालक लेकर भाग गया। लोन लेकर खरीदे गए टुकटुक की अब बिना कमाए मालिक को किस्त भरनी पड़ रही है।
बैड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा काठोगादाम निवासी अंकुर भटनागर ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर पिछले साल टुकटुक खरीदा था। जिसकी छह हजार रुपए महीने किस्त बैंक को जमा कर रहे हैं। अंकुर ने 300 प्रतिदिन के हिसाब से टुकटुक समता आश्रम गली रामपुर निवासी विकास आर्या उर्फ बॉबी को किराए पर दिया था।
अंकुर ने बताया कि विकास ने पिछले दो माह से किराया नहीं दिया था। जिसके बाद पूछताछ के लिए वो विकास के घर जा पहुंचा। विकास की पत्नी सुनीता से जवाब मिला कि वह कई दिनों से घर नहीं आ रहे है। कुछ दिन बाद सुनीता ने कहा कि पति बागेश्वर गया है। जिसके बाद अंकुर ने मेडिकल पुलिस चौकी को तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर डीजीपी, डीएस और एसएसपी को पत्र लिखा। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी।
