अयोध्या: सरयू में डूबने से नाविकों ने दो लोगों को बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत सरयू में स्नान करने गए दो लोगों को डूबने से बचाया गया। जिनमें से एक गोण्डा और दूसरा लखनऊ का रहने वाला है। जल पुलिस के निरीक्षक आरपी कुशवाहा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को विजय कुमार बेटा कृष्ण कुमार( 23) वजीरगंज गोण्डा और सर्वेश कुमार शर्मा बेटा …

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत सरयू में स्नान करने गए दो लोगों को डूबने से बचाया गया। जिनमें से एक गोण्डा और दूसरा लखनऊ का रहने वाला है।

जल पुलिस के निरीक्षक आरपी कुशवाहा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को विजय कुमार बेटा कृष्ण कुमार( 23) वजीरगंज गोण्डा और सर्वेश कुमार शर्मा बेटा प्रकाश शर्म (29) विभूति खंड लखनऊ अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आए थे।

दोनों सरयू स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इसी दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य व आरक्षी अवनीश मिश्र ने दोनों को डूबते देखा। इसके बाद स्थानीय नाविकों कुलदीप मांझी व डब्लू मांझी व सोनू मांझी ने बड़ी मशक्कत से जान की बाजी लगाकर दोनों को बचा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों लोगों को परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है।

पढ़ें-अयोध्या: सरयू में डूबने से होने वाली मौतों पर लगेगा ब्रेक, प्रशासन व यूनीसेफ के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर बनाएंगे प्लान

संबंधित समाचार