लखनऊ : आग लगने पर झलकारी बाई अस्पताल एक्सपायर फायर सेफ्टी उपकरणों से बचाएगा मरीजों की जान
लखनऊ । आये दिन अस्पतालों में आग लगने की खबरें आती हैं, उसके बाद भी राजधानी के झलकारी बाई अस्पताल ने उन हादसों से कोई सबक लेता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है। यह हाल तब है जब इस अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिला मरीज व नवजात बच्चे इलाज के लिए आते …
लखनऊ । आये दिन अस्पतालों में आग लगने की खबरें आती हैं, उसके बाद भी राजधानी के झलकारी बाई अस्पताल ने उन हादसों से कोई सबक लेता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है। यह हाल तब है जब इस अस्पताल में रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिला मरीज व नवजात बच्चे इलाज के लिए आते हैँ।
अस्पताल में फायर सेफ्टी उपकरण एक्सपायर हो चुके हैं। इन गैस सिलेंडरों की समय सीमा एक वर्ष की होती है जिन्हें साल भर बाद या तो बदलना पड़ता है या फिर उन्हें रीफिल कराना पड़ता है। बताया जा रहा है कि बीते दो दिन पहले ही यह फायर सेफ्टी उपकरण एक्सपायर हुये हैं।
वहीं अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि इन सिलेंडरों की रिफलिंग के लिए आर्डर कर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा है कि रिफलिंग की भी जा रही है। हालांकि जानकार बताते हैँ की उपकरण के एक्सपायर होने से पहले ही उसकी रिफलिंग करा लेने चाहिए। इसके लिए अग्निशमन विभाग द्वारा सर्कुलर भी जारी किया गया था,लेकिन उसका भी असर अस्पताल पर दिखाई नहीं पड़ा है। अस्पताल में कोई अनहोनी घटना हो गई तो क्या एक्सपायर हो चुके गैस सिलेंडर से अस्पताल की आग बुझाई जा सकती है। हो सकता है कि बुझा भी दी जाये,लेकिन ऐसे में अस्पताल प्रशासन की सजगता पर सवाल उठना लाजमी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में लगी आग, धमाके के साथ फटे एसी
