Rajkummar Rao की HIT: The First Case का टीजर हुआ रिलीज, इस रोल में नजर आएंगे एक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही फिल्म ‘हिट- द फर्स्ट केस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में राजकुमार राव पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। सान्या मल्होत्रा की भी फिल्म में अहम भूमिका है। ‘हिट- द फर्स्ट केस’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।AMRIT View this post on Instagram A post shared …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही फिल्म ‘हिट- द फर्स्ट केस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में राजकुमार राव पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। सान्या मल्होत्रा की भी फिल्म में अहम भूमिका है। ‘हिट- द फर्स्ट केस’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।AMRIT

टीजर में राजकुमार राव को विक्रम के रूप में पेश किया गया है। इस टीजर में राजकुमार राव अपने अतीत और अपराध के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो में राजकुमार राव एक केस की जांच के दौरान आने वाली परेशानियों के बीच संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं और अंत में इन उग्र परेशानियों से निपटने के लिए हथियार उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर राजकुमार राव ने ने लिखा, एक पुलिस वाला अपने अतीत से निपटने के दौरान अपराध के खिलाफ लड़ रहा है। ‘हिट – द फर्स्ट केस’ इसी नाम की तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है।

फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन डॉ. शैलेश कोलानु ने किया है, जिन्होंने पहली फिल्म का निर्देशन भी किया था। ‘हिट – द फर्स्ट केस’ एक पुलिस वाले की कहानी है, जो एक लापता लड़की की तलाश में है। भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें- अमिताभ बच्चन के कमिटमेंट से इंस्पायर हुए अयान मुखर्जी, कहा- बिग बी का डेडिकेशन गजब का है

संबंधित समाचार