कानपुर हिंसा में SIT के हाथ लगे अहम सुराग, भाड़े पर बुलाए गए थे पत्थरबाज…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। नूपुर शर्मा के विवादित बयान को यूपी के कानपुर में हुये बवाल की जांच कर रही एसआईटी टीम के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं। इससे पता चलता है कि बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुई हिंसा गहरी साजिश थी। इस साजिश में हवाला के जरिए फंडिंग हुई …

कानपुर। नूपुर शर्मा के विवादित बयान को यूपी के कानपुर में हुये बवाल की जांच कर रही एसआईटी टीम के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं। इससे पता चलता है कि बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुई हिंसा गहरी साजिश थी। इस साजिश में हवाला के जरिए फंडिंग हुई थी और भाड़े के पत्थरबाजों को बुलाया गया था। कानपुर हिंसा की जांच कर रही एसआईटी को मुख्य साजिशकर्ता जफर हाशमी से पूछताछ में यह अहम जानकारी हाथ लगी है।

नाम ना छापने की शर्त पर जांच से जुड़े एक पुलिस अफसर ने बताया कि 48 घंटे की रिमांड के दौरान जफर हाशमी ने माना कि 3 जून को हुई हिंसा के लिए उसने भाड़े के पत्थरबाजों को उन्नाव और कानपुर के इलाकों से बुलाया था। जिन इलाकों से ये भाड़े के पत्थरबाज बुलाए गए थे, उसमें उन्नाव का शुक्लागंज, कानपुर का जाजमऊ बाबू पुरवा और कल्याणपुर इलाके हैं। इन इलाकों से आने-जाने का खर्च और 500 से 1000 रुपये देकर भाड़े पर इन नौजवान लड़कों को बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें:-कानपुर हिंसा को लेकर तैयार की जा रही पत्थरबाजों की लिस्ट, मुफ्त राशन योजना से काटा जाएगा नाम

संबंधित समाचार