मुरादाबाद : सफलता के कदम चूमते ही छलके सत्यम की आंखों से आंसू, कहा- पूरा हुआ पापा का सपना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। जिंदगी की राह में खुशियां कदम चूमें और पास में कोई भी अपना खड़ा न हो, तो दिल की कसक व वेदना को आसानी से समझा जा सकता है। 85 घुड़सवार सिपाहियों के बीच सर्वांग सर्वोत्तम चुने गए कांस्टेबल सत्यम सिंह पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में मंगलवार को कुछ ऐसे ही दौर से …

मुरादाबाद। जिंदगी की राह में खुशियां कदम चूमें और पास में कोई भी अपना खड़ा न हो, तो दिल की कसक व वेदना को आसानी से समझा जा सकता है। 85 घुड़सवार सिपाहियों के बीच सर्वांग सर्वोत्तम चुने गए कांस्टेबल सत्यम सिंह पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में मंगलवार को कुछ ऐसे ही दौर से गुजर रहे थे। चेहरे पर खुशी तो थी, लेकिन पिता को असमय खोने का भाव भी चस्पा था।

सत्यम ने बताया कि वह मूलरूप से देवरिया जिले के भलुअनी गांव का रहने वाला है। स्व. वेदबाहू सिंह के सबसे छोटे व पांचवे पुत्र को इस बात का मलाल है कि उसकी सफलता के कदम चूमने से पहले ही पिता दुनिया से चल बसे। सत्यम के मुताबिक नवंबर 2021 में उसकी बहन की शादी हुई। दिसंबर में पिता दुनिया से चल बसे। सत्यम का सपना था कि पिता पासिंग आउट परेड का गवाह बनें। हालांकि बड़े भाई व परिजन मोबाइल फोन पर निरंतर सत्यम के संपर्क में थे। सत्यम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर डीजी ट्रेनिंग ने सम्मानित किया।

सत्यम ने बताया कि पुलिस अकादमी उसकी घुड़सवारी की कला की कायल है। सत्यम के दो बड़े भाई सीआरपीएफ के जवान हैं। घोड़ा जंप, जंगल ट्रेनिंग व फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण सत्यम को सर्वांग सर्वोत्तम कैडिट चुना गया। 25 नवंबर 2121 को वह ट्रेनिंग करने मुरादाबाद पहुंचा। सत्यम ने 2020 में बीएसी की पढ़ाई पूरी की। सत्यम को पहली पोस्टिंग बनारस कमिश्नरेट में मिली है। कठिन परिश्रम व आगे बढ़ने की ललक के कारण सर्वांग सर्वोत्तम चुने जाने से सत्यम गदगद हैं।

एएसपी ने गिफ्ट किया मोबाइल फोन
अपने मधुर स्वभाव व मनमोहक व्यवहार के कारण कांस्टेबल सत्यम डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी का दुलारा बन गया है। सत्यम की सफलता पर सभी ने उसे शुभकामनाएं दीं। सत्यम ने बताया कि सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट चुने जाने के बाद से ही चारों तरफ से बधाई मिल रही है। प्रशिक्षक ही नहीं, बल्कि पुलिस के उच्चाधिकारी भी गले लगाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनांए दे रहे हैं। सत्यम ने बताया कि पुलिस अकादमी के एडीशनल एसपी महेंद्र कुमार ने उसे मोबाइल फोन गिफ्ट देकर हौसला अफजाई की। सत्यम ने कहा कि सभी की उम्मीदों का खरा उतरूं व घुड़सवारी में यूपी का नाम पूरे देश में रोशन करूं, यह उनकी एक मात्र तमन्ना है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: यूपी पुलिस को मिले 65 नए डीएसपी, सर्वांग सर्वोत्तम चुनी गईं सुचिता सिंह

संबंधित समाचार