हल्द्वानी: 17 जून तक संभल कर करें यात्रा, भारी बारिश के अनुमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्री मानसून की बारिश के अनुमान बन गये हैं। मौसम विभाग ने 17 जून तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है। पुलिस विभाग ने तो पहाड़ों की यात्रा स्थगित करने तक की सलाह दी है। भीषण गर्मी से तपते हुये 15 दिन का …

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्री मानसून की बारिश के अनुमान बन गये हैं। मौसम विभाग ने 17 जून तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है। पुलिस विभाग ने तो पहाड़ों की यात्रा स्थगित करने तक की सलाह दी है।

भीषण गर्मी से तपते हुये 15 दिन का समय हो गया है। तपिश से परेशान लोगों के लिये राहत भरी खबर है कि 15 जून से बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में भारी बारिश हो सकती है। 17 जून तक प्री मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। इसको देखते हुये मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

इधर उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार 17 जून तक बारिश की वजह से राज्य के पहाड़ी जिलों में अव्यवस्थायें हो सकतीं हैं। इस दौरान चट्टान खिसकना, लैंडस्लाइड होने की घटना हो सकती है। इसलिये अगर जरूरी न हो तो पहाड़ों में अपनी यात्रा को स्थगित कर दें। अगर पहाड़ों में इस समय सफर कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थानों पर 17 जून तक रुक जायें। मौसम की सूचना देखते रहें। आपात स्थिति में पुलिस की सहायता के लिये 112 नंबर पर संपर्क करें।

सोमवार को झुलसा रहा हल्द्वानी
हल्द्वानी। सोमवार को भी हल्द्वानी में भीषण गर्मी पड़ी। यहां अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि शाम के समय आसमान में हल्के बादल छाने लगे थे।

संबंधित समाचार