IND vs SA 3rd T20 Series: टी20 में महारिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब भुवनेश्वर कुमार, एक विकेट लेते ही इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे
नई दिल्ली। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।पांच मैचों की इस सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका 2-0 से आगे है। ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरा मैच हारती है तो वो सीरीज गंवा देगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस मैच में …
नई दिल्ली। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।पांच मैचों की इस सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका 2-0 से आगे है। ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरा मैच हारती है तो वो सीरीज गंवा देगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए शानदार खेल दिखाना होगा। हालांकि, टीम इंडिया के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी यह मैच काफी अहम है। यदि भुवनेश्वर इस मुकाबले में एक विकेट चटका लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में वो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री को पीछे छोड़ देंगे।
पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
सैमुअल बद्री- 50 इनिंग्स 33 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 59 इनिंग्स 33 विकेट
टिम साउदी- 68 इनिंग्स 33 विकेट
शाकिब अल हसन- 58 इनिंग्स 27 विकेट
जोश हेजलवुड- 30 इनिंग्स 26 विकेट
भुवनेश्वर कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। तीसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। भुवनेश्वर कुमार ने 200 इंटरनेशनल मुकाबलों में 267 विकेट झटके हैं।उनके नाम टेस्ट में 63, वनडे में 141 विकेट और टी-20 में 67 विकेट दर्ज हैं।
