‘Khatron Ke Khiladi 12’ के मेकर्स ने किया प्रीमियर की तारीख का ऐलान, जानें कब आएगा रोहित शेट्टी का शो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के प्रीमियर की तारीख आ गई है। रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ टीवी के मोस्ट फेवरेट शोज में से एक है। इस शो का हर सीजन बहुत एडवेंचर से भरा होता है, जिस को फैंस खूब पसंद करते हैं। एक बार …

मुंबई। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के प्रीमियर की तारीख आ गई है। रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ टीवी के मोस्ट फेवरेट शोज में से एक है। इस शो का हर सीजन बहुत एडवेंचर से भरा होता है, जिस को फैंस खूब पसंद करते हैं।

एक बार फिर से शो फैंस का मनोरंजन करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फैंस जल्द ही इस शो को टीवी पर देख सकेंगे। हाल ही में, धमाकेदार अंदाज में शो के मेकर्स ने प्रीमियर की घोषणा की है।

सीजन 12 का प्रोमो वीडियो

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का प्रीमियर अगले महीने यानी की 2 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है। आप इसे हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर देख सकेंगे। इस शो का प्रोमो वीडियो 14 जून 2022 को कलर्स टीवी ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है, इस वीडियो मे रोहित शेट्टी की दमदार होस्टिंग देखी जा सकती है। वीडियो में रोहित कहते हैं कि, ‘बच के कहां जाएगा, खतरा कहीं से भी आएगा’। उनके इस अंदाज से लगता है कि, इस बार का शो काफी खतरों से भरा होने वाला है।

सीजन 12के कंटेस्टेंट्स

इस नए सीजन में कई सारे सितारे खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे। जिसमे रुबीना दिलैक, सृति झा, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, निशांत भट, राजीव अदतिया, कनिका मान, चेतना पांडे समेत कई और सितारे हैं। अपने-अपने सोशल मीडिया पर सभी सितारे अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और सब को दिखा रहे हैं कि, वो एक-दूसरे के साथ कितना प्यारा बॉन्ड शेयर कर रहे हैं। फैंस को अब बेहद इंतजार है उस वक्त का जब वो अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को खतरनाक एडवेंचर करते हुए देखेंगे।

पढ़ें- खतरों के खिलाड़ी में काम करना मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव था : फैजल खान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति