उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का बजट सत्र शुरू, गैरसैंण को लेकर भड़की कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। बजट सत्र की शुरुआत राष्टगान से हुई। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन पटल पर बजट पेश किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। बजट सत्र की शुरुआत राष्टगान से हुई। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन पटल पर बजट पेश किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेगी।

वित्त मंत्री के मुताबिक, बजट में प्रदेश की जनता से लिए गए महत्वपूर्ण सुझावों की झलक दिखाई दे सकती है। भाजपा के चुनाव दृष्टिपत्र में किए गए संकल्पों को भी बजट में उतारने का प्रयास दिखना तय है। इधर, ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैंण में आयोजित नहीं होने पर विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर और अंदर विरोध प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदन में पहुंच कर विपक्षी विधायकों से से भेंट की। सदन की कार्यवाही ठीक 11 बजे राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुई। इसके बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने गैरसैंण में सत्र आहूत नहीं होने पर सवाल उठाया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल आगे आकर प्रश्नकाल चलाने के लिए आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से नियम 58 के तहत चर्चा के आश्वासन पर विपक्षी विधायक माने। इसके बाद प्रश्नकाल हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत के प्रश्न के साथ शुरू हुआ। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज और अनुपमा रावत में प्रश्नों को लेकर नोकझोंक भी हुई। इस दौरान प्रीतम सिंह ने मंत्री से सवाल से संबंधित उत्तर देने की बात कही।

कांग्रेस सदस्यों ने आज गैरसैंण में सत्र न कराए जाने पर सरकार की खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसका नतीजा है कि पहाड़ का विकास भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराने के लिए हामी भरी। उसके बाद यात्रा का हवाला देकर गैरसैंण में सत्र नहीं कराया जिससे पता चलता है कि सरकार गैरसैंण को लेकर कितनी गंभीर है। विधायी कार्यों के साथ शाम चार बजे सदन के पटल 63 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया।

विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने नई शुरुआत करते हुए महिला विधायकों, अधिकारियों एवं महिला मीडियाकर्मियों की सुविधा को देखते हुए विधानसभा भवन में महिलाओं के लिए विशेष कक्ष का शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष बनते ही रितु खंडूरी ने विधानसभा परिसर में महिला विधायक, अधिकारियों एवं महिला मीडियाकर्मियों के लिए एक विशेष कक्ष बनाए जाने की प्राथमिकता के आधार पर इच्छा जाहिर की थी। जिस क्रम में आज विशेष कक्ष का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया।

संबंधित समाचार