पीलीभीत: छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही छात्रा को साथी ने शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर अलग अलग स्थानों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उसके एक साथी ने भी छात्रा की अस्मत लूटी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र की एक युवती …

बरखेड़ा, अमृत विचार। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही छात्रा को साथी ने शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर अलग अलग स्थानों पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उसके एक साथी ने भी छात्रा की अस्मत लूटी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र की एक युवती ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह कक्षा 12 पास है। फैशन डिजाइनर का कोर्स ए टू जेड मल्टी सर्विस आईटी सल्यूशन प्रा. लि. हरदुआ नबाबगंज बरेली में प्रवेश लिया था। वहीं पर माधोटांडा के संडई गांव निवासी अजीत यादव उर्फ छबीले भी पढ़ता था। सहपाठी के रूप मे जान पहचान हो गई। वहीं पर अजीत यादव फैशन डिजाइनर कोर्स मे सीखने आया।

बतौर दोस्त बात करने लगा। इसी दौरान एटूजेड मल्टी आईटी सॉलूसन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने जॉब के लिए नोएडा की खोड़ा कॉलोनी सेक्टर 58 भेजा। वहां अजीत यादव पुत्र रामकृष्ण यादव ने तीन महीने तक एक ही कमरे में रूम पार्टनर बनाकर रखा। इस दौरान शादी करने का झांसा देता रहा। कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मार्च 2022 मे होली के समय अपने घर चली आई।

आरोपी भी अपने घर चला गया। पीड़िता ने जब अजीत यादव से शादी करने को कहा तो पांच मार्च 2022 को फोन करके पीलीभीत बुलाया। इसके बाद दोनों ने दुष्कर्म किया। जब पीड़िता होश में आई तो पीड़िता ने इस बात का विरोध किया। इसकी शिकायत बृजपाल यादव से की तो बृजपाल यादव ने पीड़िता को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे दी।

20 मार्च 2022 तक जमुनिया में भरतपाल के घर में बंधक बनाकर रखा। फिर अजीत यादव और रंजीत यादव दोनों पीड़िता को हरिद्वार नौकरी करने और शादी का झांसा देकर ले गए। वहां किराए के कमरे में रखा। वहां पर पीड़िता के साथ दोनों लोगों ने बिना पीड़िता की मर्जी से जबरन बलात्कार किया। जिसके बाद अजीत यादव व रंजीत यादव दोनों यह कहकर चले आए कि मेरी मामी की तबीयत खराब है।

हरिद्वार में रहकर पीड़िता इंतजार करती रही लेकिन दोनों लोग वापस नहीं लौटे। फिर जैसे तैसे बस से हरिद्वार से घर आई। घर से जब फोन पर अजीत यादव व रंजीत यादव से बात की तो उन्होंने धमकी दे दी। शादी से भी अजीत ने इनकार कर दिया। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर अजीत यादव रंजीत यादव और बृजपाल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें- राजमंत्री के आदेश का दिखा असर, बरेली में हुई घटना तो पीलीभीत में मामला दर्ज

संबंधित समाचार