कौशांबी: भाजपा नेता की राइस मिल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कौशांबी। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक संजय गुप्ता की राइस मिल में आग लगने से लाखों रूपये का चावल जल कर राख हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता संजय गुप्ता की मंझनपुर मूरतगंज मार्ग के किनारे पर सरा चौराहा के समीप राइस …

कौशांबी। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक संजय गुप्ता की राइस मिल में आग लगने से लाखों रूपये का चावल जल कर राख हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता संजय गुप्ता की मंझनपुर मूरतगंज मार्ग के किनारे पर सरा चौराहा के समीप राइस मिल है। आज मिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसकी सूचना अग्निशमन स्टेशन को दी गई।

मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग से हुये नुकसान का आकलन किया जा रहा है मगर इस अग्निकांड में लाखों रूपये का चावल जलने का अनुमान है।

पढ़ें- बहराइच: शार्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, हजारों का हुआ नुकसान

संबंधित समाचार