पैगंबर विवाद : मेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने मुस्लिम नेताओं से की बातचीत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कर्नाटक। मंगलुरु पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने उन खबरों के मद्देनजर मुस्लिम धार्मिक नेताओं से बातचीत की कि शहर में विभिन्न संगठन पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा के निलंबित और निष्कासित नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। सोमवार को धार्मिक नेताओं की बैठक बुलाने वाले शशि …

कर्नाटक। मंगलुरु पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने उन खबरों के मद्देनजर मुस्लिम धार्मिक नेताओं से बातचीत की कि शहर में विभिन्न संगठन पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा के निलंबित और निष्कासित नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। सोमवार को धार्मिक नेताओं की बैठक बुलाने वाले शशि कुमार ने पत्रकारों से कहा कि कुछ सोशल मीडिया समूहों पर आ रहे संदेशों से संकेत मिला है कि देशभर में हुए प्रदर्शनों की तरह मंगलुरु में भी प्रदर्शन करने की योजना बनायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम नेताओं द्वारा इस पर चिंता व्यक्त करने के बाद यह बैठक बुलायी गयी है। बैठक में करीब 60 नेताओं ने भाग लिया और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग को धार्मिक भावनाएं भड़काने के इरादे से बदमाशों द्वारा गलत सूचनाएं देने का पता चला है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले मुस्लिम नेताओं ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर शहर में प्रदर्शन करने पर कोई चर्चा नहीं की गयी है।

यह भी पढ़ें-अजमेर के किशनगढ़ में पैगंबर मोहम्मद पर बयानबाजी के विरोध में निकाला गया मौन जुलूस

संबंधित समाचार