रामपुर: पूर्व प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों पर NSA की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों पर एनएसए की कार्रवाई कर दी है। टांडा थाना क्षेत्र के लालपुर कला गांव निवासी पूर्व प्रधान हारून 12 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इस दौरान कुछ हमलावरों …

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों पर एनएसए की कार्रवाई कर दी है।

टांडा थाना क्षेत्र के लालपुर कला गांव निवासी पूर्व प्रधान हारून 12 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इस दौरान कुछ हमलावरों ने पूर्व प्रधान पर गोलियां चली दीं थी। गोली चलने की आवाज सुनते ही उनका भतीजा वसीम पुत्र इस्लाम और रहमत मौके पहुंचे थे। उन्होंने एक हमलावर को दबोचने का प्रयास किया,तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी गोलियां चली दीं थी।

गोली लगते ही भतीजा वसीम जमीन पर गिर गया था,घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल पूर्व प्रधान हारुन और रहमत को अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होने पर हारून को हायर सेंटर रेफर कर दिया था,जबकि वसीम की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने अब इस मामले में -रियाज पुत्र शौकत,नाजिम पुत्र नवी हुसैन निवासी ग्राम लालपुर कलां थाना टाण्डा को इस घटना से लोक व्यवस्था भंग होने के फलस्वरूप 12 जून को दोनों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें:- शामली: भूख हड़ताल पर बैठे किसान दंपत्ति, उधारी के पैसे वापस ना मिलने से थे परेशान

संबंधित समाचार