बरेली: नौजवानों को आपसी मेल मिलाप का सकारात्मक संदेश दें- एसएसपी
अमृत विचार, बरेली। नूपुर शर्मा के एक बयान से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बरेली में किसी तरह का कोई विवाद न हो इसके लिए डीएम और एसएसपी ने पुलिस लाइन में दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं को बुलाकर अपील की कि वह युवाओं को समझाएं और उन्हें आपसी मेल मिलाप का सकारात्मक संदेश दें। …
अमृत विचार, बरेली। नूपुर शर्मा के एक बयान से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बरेली में किसी तरह का कोई विवाद न हो इसके लिए डीएम और एसएसपी ने पुलिस लाइन में दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं को बुलाकर अपील की कि वह युवाओं को समझाएं और उन्हें आपसी मेल मिलाप का सकारात्मक संदेश दें।
रविवार को पुलिस लाइन में हुई धर्मगुरुओं की बैठक में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने समस्त धर्मगुरुओं से अपील की कि बीते जुमे के अवसर पर सभी धर्मगुरुओं ने शांति एवं सौहार्द का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वैसा ही संदेश प्रत्येक जुमे की नमाज के अवसर पर दिया जाना चाहिए। उन्होंने समस्त धर्म गुरुओं से कहा कि सभी धर्मावलंबियों के बीच सद्भाव को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। सभी धर्म के धर्म गुरुओं को समान अधिकार प्राप्त है, और सबको समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: युवती की बरामदगी को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कैंट थाने का किया घेराव
