सीतापुर : सेल्समैन से बदमाशों ने लूटे 30 हजार
सीतापुर । शराब की दुकान से घर लौट रहे सेल्समैन से बदमाशों ने 30 हज़ार लूट लिए, वारदात का विरोध करने पर बाइक सवार सेल्समैन को मारा पीटा भी गया। घटना महोली कोतवाली क्षेत्र की है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दे दी है। महोली कोतवाली क्षेत्र का पाताभोज निवासी मनोज जायसवाल बीहट गौड़ …
सीतापुर । शराब की दुकान से घर लौट रहे सेल्समैन से बदमाशों ने 30 हज़ार लूट लिए, वारदात का विरोध करने पर बाइक सवार सेल्समैन को मारा पीटा भी गया। घटना महोली कोतवाली क्षेत्र की है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दे दी है।
महोली कोतवाली क्षेत्र का पाताभोज निवासी मनोज जायसवाल बीहट गौड़ में सरकारी शराब की दुकान पर सेल्समैन है। वह रोज की तरह शराब की दुकान बंद करते हुए घर के लिए निकला था। बाइक सवार सेल्समैन गुजरापुर पुलिया के करीब पहुंचा। इसी दौरान उसे अज्ञात पांच बदमाशों ने घेर लिया, जब तक वह कुछ समझ पाता असलहाधारी हमलावर हो गए।
मारपीट करते हुए उसके पास मौजूद शराब की दुकान का 27 हजार और 3000 उसके पास स्वयं का पैसा छीन लिया। इसी के बाद बदमाश सेल्समैन के हाथ पैर बांधकर उसे सड़क के किनारे खंती में फेंककर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह बंधन मुक्त होकर सेल्समैन सड़क के करीब बसे गांव पहुंचा और वहां से करीबियों को सूचना दी।
खबर पाकर पुलिस भी पहुंची और मामले में छानबीन शुरू की। घटना को लेकर शराब के सेल्समैन की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर अभियोग दर्ज नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : इटावा: घर जाते वक्त बाइक सवार बदमाशों ने बेहोश कर किसान से लूटे 2 लाख, जिला अस्पताल रेफर
