बरेली: अधीक्षण अभियंता ने पालपुर गांव में बिजली समस्या का लिया संज्ञान
अमृत विचार, बरेली। पालपुर गांव के लोग 13 दिनों से बिजली कटौती का संकट झेल रहे हैं। अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिस पर अधीक्षण अभियंता ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने सोमवार से काम शुरू करने के …
अमृत विचार, बरेली। पालपुर गांव के लोग 13 दिनों से बिजली कटौती का संकट झेल रहे हैं। अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिस पर अधीक्षण अभियंता ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने सोमवार से काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद गांव में बिजली का संकट दूर हो जाएगा।
विकास खण्ड क्यारा के गांव पालपुर में 31 मई की शाम को आए आंधी-पानी से 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिर गया था। जिससे डबल पोल पर रखा ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया था। इस वजह से करीब 50 घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। जिन घरों की बिजली सप्लाई बाधित है। उनमें रहने वाले लोग तार खरीद कर दूसरे घरों व पोल से लाइन डालने को मजबूर हैं।
अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता-
अधिशासी अभियंता से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। आज काम शुरू कराकर उसे ठीक कराकर बिजली की सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।
