बरेली: कड़ी सुरक्षा में शहर के 33 केंद्रों पर कराई जा रही पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, पहली पाली में इस तरह के पूछे गए सवाल
बरेली, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शहर के 33 केंद्रों पर कराई जा रही है। पीसीएस प्री की प्रथम पाली की परीक्षा में जनरल नॉलेज के ज्यादा प्रश्न पूछे गए। इस बार का पेपर न ही कठिन था और न ही आसान। इस वजह से तैयारी सही से न करने वाले अभ्यर्थी सवालों …
बरेली, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शहर के 33 केंद्रों पर कराई जा रही है। पीसीएस प्री की प्रथम पाली की परीक्षा में जनरल नॉलेज के ज्यादा प्रश्न पूछे गए। इस बार का पेपर न ही कठिन था और न ही आसान। इस वजह से तैयारी सही से न करने वाले अभ्यर्थी सवालों के जवाब लिखने में मुश्किल में नजर आए। पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए शहर में 33 केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पारी में 9:30 से 11: 30 बजे तक हुई और द्वितीय पारी की परीक्षा 2.30 से शुरू हो गई। यह 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में 14 हजार से अधिक युवक और युवतियों ने पंजीकरण कराया है। इधर बरेली इंटर कॉलेज और तिलक इंटर कॉलेज में प्रथम पारी की परीक्षा देकर लौटे विद्यार्थियों ने बताया कि इस बार परीक्षा पहले की तुलना से आसान थी। पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आसान पेपर था जबकि ना पढ़ने वालों के लिए कठिन। पहली बार विज्ञान से जनरल नॉलेज की तौर पर सिर्फ दो-तीन ही प्रश्न पूछे गए थे।
पीलीभीत से आए छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारा पहला पेपर बहुत अच्छा गया उत्तर प्रदेश और जनरल नॉलेज से ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे। इतिहास का प्रश्न थोड़ा कठिन था। बताया कि इस बार की परीक्षा में धार्मिक प्रश्न अधिक पूछे गए थे जिस में शिवजी का पहला मंदिर कहां बना, शिव जी, मां दुर्गा आदि देवता कौन से शस्त्र धारण करते हैं। संविधान से संबंधित आसान प्रश्न आया। परीक्षा में इन दोनों केंद्रों पर बदायूं और पीलीभीत से ज्यादा छात्र थे।
ये भी पढ़ें- बरेली: युवती की बरामदगी को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कैंट थाने का किया घेराव
